लाड़ली बहना आवास योजना का शुभारम्भ मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा किया गया | मुख्यमंत्री जी ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल से इस योजना का शुभारम्भ एक लाड़ली बहना का लाड़ली बहना आवास योजना के तहत फॉर्म भरकर किया |
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि गरीब परिवारों को घर मिलें। मुख्यमंत्री भू-आवास योजना भी इसी उद्देश्य से शुरू की गई। जिनके पास गांव में रहने की जमीन नहीं है, उनके लिए पट्टे उपलब्ध कराए जा रहे हैं | 4 लाख 75 हजार से अधिक लोगों को इस नई आवास योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना का उद्देश्य सभी वर्गों के आवासहीन पात्र परिवारों को प्रदान करना है, जो विभिन्न आवास योजनाओं के लाभ से वंचित हैं।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि इससे गरीब बहन-बेटियों को पक्के घर मिलेंगे। इस योजना कि ख़ास बात यह है कि इस योजना के लिए आपको एक भी पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है / आइये हम जानते हैं की इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं और आप कैसे इस योजना का लाभ ले सकते हैं/
Table of Contents
लाड़ली बहना आवास योजना क्या है
मार्च 2023 में मध्य प्रदेश सरकार ने “लाडली बहना योजना” नामक एक नई योजना शुरू की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मध्य प्रदेश में महिलाओं के जीवन को सशक्त बनाना है। राज्य की गरीब महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता देने के लिए मुख्यमंत्री ने “लाडली बहना योजना” बनाई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने लाड़ली बहनों के लिए प्रतिमाह ₹ 1000 की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है जो आगे बढ़कर ₹ 3000 तक हो जायेगा | इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने लाड़ली बहनों के लिए रसोई गैस सिलेंडर ₹ 450 में देने का एवं लाड़ली बहनों को आवास देने का ऐलान किया है/
लाड़ली बहना आवास योजना फॉर्म भरना कब से शुरू होगा
लाड़ली बहना योजना का फॉर्म 17 सितम्बर से भरना शुरू होगा एवं 5 अक्टूबर तक भरा जायेगा योजना के लिए पात्र लोग 17 सितम्बर से फॉर्म भर सकते हैं | फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर 2023 है |
लाड़ली बहना आवास योजना के लिए पात्रता
इस योजना के तहत उन्हीं महिलाओं को लाभ मिलेगा,
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवास प्लस एप पोर्टल पर पंजीकृत 3 लाख 78 हजार 662 परिवार जो भारत सरकार के एम आई एस पोर्टल पर रिएक्ट हुए हैं वह सभी हितग्राही इस योजना के लिए पात्र होंगे।
- केंद्र या राज्य सरकार के किसी आवास योजना का लाभ पहले न मिला हो |
- 2011 की जनगणना व आवास प्लस सूची में शामिल किए गए परिवार, जिनके मकान अभी भी पक्के नहीं हैं, इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- जिन परिवार के पास पक्का मकान न हो या फिर कच्चा मकान दो कमरे से अधिक वाला न हो वे भी इस योजना के लिए पात्र होंगे
- आवेदक की मासिक आय ₹ 12000 से कम हो
- परिवार में कोई भी सदस्य आयकरदाता न हो
- आवेदक के पास चारपहिया वाहन न हो
- आवेदक के नाम पर 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि तथा असिंचित भूमि कृषि भूमि 5 एकड़ से अधिक न हो
लाड़ली बहना आवास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- आवेदन पत्र
- आधार कार्ड
- समग्र आई डी
- बैंक खाता पासबुक
- जॉब कार्ड ( यदि उपलब्ध हो तो )
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- लाड़ली बहना योजना पंजीयन नंबर
लाड़ली बहना आवास योजना फॉर्म कहाँ से मिलना /भरना है
लाड़ली बहना आवास योजना में आवेदन करने के लिए आपको आवेदन फॉर्म अपनी पंचायत से मिलेगा वहीं पर आपको यह फॉर्म भरकर जमा करना होगा एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न करके आपके वह फॉर्म अपनी पंचायत में जमा कर देना है एवं पावती जरूर प्राप्त कर लेवें |
लाड़ली बहना आवास योजना PDF डाउनलोड करें
यदि आप लाड़ली बहना आवास फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते फॉर्म तो आप नीचे दी गयी लिंक को क्लिक करके लाड़ली बहना आवास फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं|
Thank you for the good writeup. It in truth was once a enjoyment account it.
Glance complex to far delivered agreeable from you!
By the way, how could we keep up a correspondence?
I’m delighted that you found the writeup enjoyable! Your positive feedback means a lot. Let’s definitely keep the conversation going. Feel free to reach out whenever you’d like, and we can continue exchanging ideas and thoughts.